रीवा जिले में पर्यटन स्थल विकसित किये जायेंगे टूरिस्ट सर्किट से जुड़ेगा रीवा
रीवा 08 फरवरी 2020. प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि रीवा जिले में टूरिस्ट स्पाट विकसित किये जायेंगे तथा रीवा को टूरिस्ट सर्किट में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कलेक्टर रीवा को निर्देश दिये कि जिले में पर्यटन स्थलों का चयन कर सूची भेंजे ताकि उन्हें पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित किया जा सके।
स्थानीय राजनिवास सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री ने कहा कि रीवा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। यहां के नदी के किनारे के प्राचीन किले, ऐतिहासिक ईमारते व पुराने रेस्ट हाउस आदि को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का कार्य किया जायेगा। नेशनल पार्क सहित पर्यटन केन्द्र के पास की राजस्व भूमि को पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिये स्थल विकसित करेगा। बाणसागर में टापू के विकास के साथ क्रूज चलाने व गोविंदगढ़ तालाब में वाटर स्पोर्टस की गतिविधियाँ संचालन के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि टूरिस्ट सर्किट बन जाने से सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को लाने का कार्य किया जायेगा जिससे इस अंचल का विकास होगा, निवेश आयेगा व स्थानीय लोगों को रोजगार की भी उपलब्धता होगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र विकास के लिये प्रायवेट पार्टनर शिप पर भी कार्य होगा साथ ही टूरिस्ट सर्किट में बसे भी चलेंगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही इस अंचल में बड़े महोत्सव के आयोजन की भी रूपरेखा बनायी जा रही है जिसमें विन्ध्य के खानपान, रहन सहन व संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जायेगा।