जेल परिसर से एसएएफ चौक तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री ने किया भूमि पूजन
रीवा 11 जून 2021. नगर पालिक निगम रीवा अन्तर्गत जोन क्रमांक-4 के वार्ड क्रमांक 27 में जेल परिसर से एसएएफ चौक तक सड़क निर्माण एवं चैन लिंक फैंसिग कार्य का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने भूमिपूजन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 23.16304 लाख रूपये की लागत से 700 मीटर लम्बाई एवं 7 मीटर चौड़ाई की यह डब्ल्यूबीएम सड़क के दोनों तरफ एक मीटर शोल्डर लगाया जायेगा। उक्त सड़क के निर्माण से पीटीएस चौराहा से जेल परिसर होते सिटी अस्पताल तक कंक्रीट सड़क को जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इस मार्ग के बन जाने से गुढ़ चौराहा, धोबिया टंकी चौराहा में यातायात के दबाव कम होगा।
इस अवसर पर रीवा विधायक ने कहा कि यह मार्ग अति उपयोगी मार्ग है जिसके बन जाने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा यातायात का दबाव भी कम होगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि तय समय सीमा 4 माह में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, जेल अधीक्षक रविशंकर सिंह, पूर्व पार्षद व्यंकटेश पाण्डेय, मनोज सिंह, नीरज पटेल, प्रकाश सोनी, सहायक उप अधीक्षक जेल संजू कुमार नायर, कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, बीएस बुंदेला उपस्थित रहे।