स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक – कमिश्नर डॉ. भार्गव

रीवा 06 जनवरी 2020. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक आयोजित की गई। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने त्योंथर तहसील के बसहट गांव में पशुओं की मौत हो जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के त्योंथर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त दल बनाकर गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संयुक्त संचालक कृषि को अमानक खाद-बीज पर तत्परता पूर्वक सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान का परिवहन समय पर कराने एवं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा से किसी भी हालत में धान खराब नहीं हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग करें। उन्होंने शहर को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के लिए सभी अधिकारियों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में ही अधिकारियों को स्वच्छता एप डाउनलोड कराया और एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ स्टाफ को भी यह एप डाउनलोड करायें। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई में अच्छा कार्य करने वाली प्रबंधन समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी 5 फरवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आयेगी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कहा कि जनता के सहयोग के बिना साफ-सफाई का कार्य संभव नहीं है। शहर को साफ-सुथरा रखना केवल नगरीय निकाय की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सभी के सहयोग से ही शहर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय, राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यान्ह भोजन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोक स्वास्थ्य, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि शत-प्रतिशत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के लिए खनिज विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कौशल विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लंबित आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने पेंशन प्रकरणों में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग में चल रहे पुल निर्माण के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक कृषि एससी सिंगादिया, उपायुक्त भू-अभिलेख केपी पाण्डेय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *