निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का कमिश्नर डॉ. भार्गव ने किया औचक निरीक्षण
पूर्ण गुणवत्ता के साथ महिलाओं की सुरक्षा के
हिसाब से भवन निर्माण कराने के दिए निर्देश
रीवा 31 दिसम्बर 2019. रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने चिरहुला स्थित कृष्णा नगर में निर्माणाधीन वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण कर नवीन भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ महिलाओं की सुरक्षा के हिसाब से भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन स्टाप सेंटर में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को संरक्षण एवं सहायता दी जाती है। यहां एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा, पुलिस सहायता एवं विधिक सहायता सहित परामर्श की भी सुविधाएं मुहैया होती हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुरक्षा व सहायता देना वन स्टाप सेंटर का उद्येश्य है। अत: भवन में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूरा करायें।
उल्लेखनीय है कि 41 लाख 27 हजार की लागत से लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा वन स्टाप सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, पीआईयू के एनके जैन, जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरके शर्मा, महिला बाल विकास के श्रीमती अलका थापर व क्षितिज तिवारी एवं निर्माणकर्ता राकेश थापर उपस्थित रहे।