सर्वधर्म समभाव ही हमारी पहचान है -उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
सर्वधर्म समभाव का पावन ध्येय लेकर आज रीवा में प्रथम विशाल चुनरी यात्रा साँई बाबा मंदिर से प्रारम्भ कर रानी तालाब मंदिर तक निकाली गई |इस यात्रा का शुभारम्भ करते हुए उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि अपने रीवा में इस तरह की सर्वधर्म एकता के मूल को लेकर विशाल चुनरी यात्रा निकाली जा रही है जिसमे हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सभी धर्म की माताएँ -बहनें बढ़ -चढ़ कर भाग ले रही हैं | यही एकता का भाव हमारे देश की संस्कृति और पहचान है | रानीतालाब स्थित माँ भगवती को अष्ठमी के दिन यह चुनरी चढ़ाई गयी जो 101 फिट लम्बी थी जिसे साँई मन्दिर से रानी तालाब तक लगभग 2000 माताओं एवं बहनों ने पैदल चल कर सर्वधर्म समभाव का संदेश समाज को देते हुए पहुँचाया |यात्रा में सभी धर्म की हजारों माताओं एवं बहनों के साथ रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्र ,रीवा जनपद अध्यक्ष श्री के .पी . त्रिपाठी ,मनीषा पाठक ,कमलेश सचदेवा के साथ भारी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे |