6 नवम्बर को 22 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये
रीवा 06 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य में 6 नवम्बर को जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर से रामगरीब बनवासी ने बहुजन समाज पार्टी, कामरेड गया प्रसाद मिश्रा ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से, विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया से पंकज सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, प्रमोद शर्मा ने आम आदमी पार्टी से, विधानसभा क्षेत्र 70 त्योंथर से योगेन्द्र ने अधिकार विकास पार्टी, गीता देवी ने बहुजन समाज पार्टी तथा विधानसभा क्षेत्र 71 मऊगंज से प्रदीप कुमार पटेल ने भारतीय जनता पार्टी एवं विश्वनाथ द्विवेदी ने निर्दलीय अभ्यर्थी के तौर पर नामांकन जमा किये।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 देवतालाब से विद्यावती ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, पंकज ने सवर्ण समाज पार्टी, राजेश कुमार नापित ने जनता कांग्रेस, अभिषेक कुमार ने निर्दलीय, अंगद यादव ने आम आदमी पार्टी, रामकुशल पटेल ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड तथा मोतीलाल ने निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 73 मनगवां से मनेन्द्र साकेत ने जन सम्मान पार्टी, महारथी प्रसाद साकेत ने आम आदमी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा से रंजन गुप्ता ने निर्दलीय, गौरव वर्मा ने आम आदमी पार्टी तथा विधानसभा क्षेत्र 75 गुढ़ से सुंदर लाल तिवारी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, मुनिराज पटेल ने बहुजन समाज पार्टी व नंदलाल सेन ने जन सम्मान पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये।