रक्षा इकाई स्थापित करने मिलेगी सर्व-सुविधायुक्त भूमि
उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने हैदराबाद में पाँचवें इण्डिया एवियेशन-2016 में की शिरकत
उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में रक्षा क्षेत्र में उद्योग इकाई स्थापित करने के लिये शासन हर-संभव मदद करेगा। श्रीमती सिंधिया हैदराबाद में पाँचवें इण्डिया एवियेशन-2016 सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
उद्योग मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने रक्षा संयंत्र उत्पाद निवेश नीति निर्धारित की है। नीति के अमल से रक्षा उत्पाद क्षेत्र में निवेश की संभावनाएँ प्रबल हो गयी हैं। श्रीमती सिंधिया ने उद्योगपतियों से रक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में उद्योग इकाई स्थापित करने पर शासन द्वारा अधिक से अधिक सुविधा तथा पर्याप्त भूमि देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के आधिपत्य में उपलब्ध लैण्ड बैंक की अविकसित भूमि का आवंटन रक्षा उत्पाद निर्माता इकाइयों को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।