रीवा एयरपोर्ट निर्माण की कार्य प्रक्रिया प्रगतिपर
उद्दोग एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की मेहनत रंग ला रही है
कल रीवा मे उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जहां बोदा करहिया मार्ग का भूमिपूजन किया वहीं जनता को बताया की रीवा स्टेडियम के बगल मे 10 करोड़ से ज्यादा की लागत से स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा । इसी कार्यक्रम मे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया की उद्दोग मंत्री के प्रयास का सुफल परिणाम के रूप मे केंद्र सरकार से रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप मे विकसित करने की मंजूरी भी प्राप्त हो गई है । लगभग 50 करोड़ की लागत से यहा लो कास्ट एयरपोर्ट का निर्माण होगा । इस बड़े कार्य के लिए उद्दोग मंत्री सतत प्रयत्नशील रहे हैं । पिछले दिनों श्री शुक्ल नागरिक उड्डयन मंत्री से नई दिल्ली में भेंट की थी । श्री शुक्ल ने रीवा हवाई पट्टी को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की मंजूरी देने का आग्रह किया था । श्री शुक्ल ने एयरपोर्ट संबंधी स्वीकृति भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रदान करने का भी अनुरोध किया था
शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री को बताया था कि विन्ध्य क्षेत्र में नियमित एयर कनेक्टीविटी की नितांत आवश्यकता है। पूर्व में भी भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में रीवा हवाई पट्टी को कम लागत के एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए देश के 50 एयरपोर्ट में चुना गया है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व-उपादेयता (pre-feasibility study), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा करवाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार रीवा हवाई पट्टी को कामर्शियल एयरपोर्ट के रूप में उपयुक्त पाया गया है । मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री से कहा था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा तथा विन्ध्य क्षेत्र के विकास को देखते हुए रीवा हवाई पट्टी को जल्दी एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी जाए।
मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया था कि रीवा हवाई पट्टी मध्यप्रदेश शासन द्वारा संधारित की जा रही है। इसमें छोटे नॉन-शेडयूल एयरक्राफ्ट (non-schedule aircraft) तथा राज्य पर्यटन द्वारा संचालित एयरक्राफ्ट का प्रचालन हो रहा है। रीवा क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है। इस क्षेत्र में हाल ही में अनेक उद्योग, कृषि आधारित उद्योग तथा पर्यटन स्थल भी विकसित हो रहे हैं। ऐसे में रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान किया जाना जरूरी है।
बहोत.सराहनीय.काम.माननीय.सर.जी
अतिप्रशंसनीय कार्य हैं
जी । धन्यवाद
bahot bhaot badhai
जी धन्यवाद
रीवा को एयरपोर्ट की सुविधा मिलने से यहाँ पर आई टी पार्क तथा फूड प्रोसेसिंग पार्क निर्माण के कार्य को गति मिलेगी ।