प्लास्टिक मानव जीवन के विकास में सबसे बड़ी बाधा जिला एवं सत्र न्यायाधीश
प्लास्टिक हटाओं, पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम संपन्न
रीवा 12 दिसंबर 2019. मानव जीवन को उन्नतशील बनाने के लिए स्वच्छता अभियान और पर्यावरण के विकास का जनजागृति अभियान प्रारंभ किया गया है। मनगवां तहसील में न्यायालय के नवनिर्मित भवन के प्रांगण में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ के अभियान के अंतर्गत हमारी लड़ाई जन अधिकारों के लिए है। यदि प्रशासन अधिवक्ता और पक्षकरों के माध्यम से इस प्रांगण में वृक्षारोपण और सिंगल यूज प्लास्टिक की निषेधता के प्रति हम सजग है, तो निश्चित रूप से जिले में तहसील न्यायालय मनगवां एक आदर्श न्यायालय के रूप में याद किया जाएगा। उक्त आशय के उद्गार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह ने प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर अपने मुख्य अतिथीय उद्बोधन में व्यक्त किए। श्री सिंह ने कहा कि प्लास्टिक पूरी दुनिया में समस्या बन चुका है। वहीं इसकी उम्र दस पीढ़ियों तक कायम रहती है। इसकी वजह से धरती बजंर हो रही है और गौवंश शहर व गांव में मृत्यु के शिकार हो रहे है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान, श्री तजिंदर सिंह अजमानी, अपर जिला न्यायाधीश श्री आसिफ अब्दुल्ला सीजेएम, श्री योगीराज पाण्डेय न्यायाधीश, श्री अनुपम तिवारी न्यायाधीश रीवा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिवेन्द्र उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता संघ, श्री तुलसीदास चतुर्वेदी, श्री ए.के. सिंह एसडीएम जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, श्री संतोष कुमार पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर श्री राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि प्लास्टिक को हटाने के लिए हमें इस कार्य को जमीन पर उतारना होगा। श्री तजिंदर सिंह अजमानी ने कहा कि आज पूरे विश्व की स्थिति भया वह है। समुद्र में जितनी मछलियां नहीं हैं, उससे ज्यादा प्लास्टिक की बोतले व कचरा इकठ्ठा हो चुका है। श्री शिवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग कुर्सी, हवाई जहाज बनाने या अन्य उपकरणों में हो रहा है। इससे लकड़ी की कटाई रूकी है। किन्तु इससे समाज में सामान लाने ले जाने जैसी व्यवस्था से परहेज करना होगा। इस अवसर पर श्री तुलसीदास चतुर्वेदी ने आस्वस्त किया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिवक्ता संघ सदैव सजग रहेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक हटाओ की शपथ दिलवाई। अधिवक्ता संघ के सचिव सतेन्द्र पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।