कमिश्नर को बैज लगाकर मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
रीवा 07 दिसम्बर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी गंगा ने बैज लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सैनिकों के कल्याण के लिए राशि भी दान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और साहस के सम्मान का प्रतीक दिवस है। जिसका उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के कल्याण हेतु सहयोग तथा युद्ध में हताहत हुए सैनिकों, सेवानिवृत्त सेनिकों, उनके परिवार के कल्याण और सहयोग के लिए स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित कर सैनिकों के प्रति पवित्र मन से सम्मान प्रकट करना है। यह एक पावन अवसर है। इस अवसर पर सभी देशवासियों को उदार मन से सैनिकों के लिए दान देकर सहयोग करना चाहिए। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के लिए शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्रित कर सैनिकों के कल्याण के लिए संबंधित खाते में जमा कराएं ताकि सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का उद्देश्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के इस महायज्ञ में उदार मन से धनराशि प्रदान कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सैनिकों का सम्मान और सहायता करना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय सैनिक हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उसी तरह हमें भी सैनिकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहिए।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को भूलकर राष्ट्र के प्रति त्याग और बलिदान की भावना का विकास करें। हमारे नौनिहालों, बच्चों एवं युवाओं में इस तरह के आयोजन से देशभक्ति, राष्ट्र सेवा और राष्ट्र सम्मान के संस्कार निर्मित होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के हृदय में राष्ट्र के प्रति भक्ति, श्रद्धा और आस्था के भाव नहीं है वह व्यक्ति मात्र पत्थर के समान है जिसके वजूद का समाज में कोई मूल्य नहीं है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विभिन्न कार्यालयों एवं अधिकारियों को बैज लगाकर सैनिकों के कल्याण के लिए दान देने की अपील की गई।