निरोगी काया अभियान में रीवा जिला प्रदेश में दसवें और संभाग में पहले स्थान पर

रीवा 06 दिसम्बर 2019. निरोगी काया अभियान में रीवा जिला प्रदेश में दसवें और संभाग में पहले स्थान पर पहुंच गया है। ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की समय पूर्व पहचान, उपचार एवं गंभीर बीमारी की स्थिति में विशेष प्रबंधन के लिए जिले के 54 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर शासन द्वारा निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच एवं संभावित कैंसर रोगियों के लक्षणों के आधार पर शीघ्र पहचान एवं उपचार के लिए विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू द्वारा जिले के 54 हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों में लगभग 75 हजार मरीजों का प्राथमिक परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें लगभग 19 हजार से अधिक मरीजों को पुन: परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जिला स्तर पर उपचार हेतु चिन्हित किया गया। अभियान के अन्तर्गत चिकित्सकों द्वारा लगभग आठ हजार पांच सौ मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें रक्तचाप के चार हजार दो सौ एवं डायबिटीज के एक हजार तीन सौ मरीज पाए गए हैं।
हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर व्यक्तियों को संतुलित आहार, बेहतर खानपान, योग, प्राणायाम एवं व्यायाम आदि की सलाह दी जा रही है। विदित हो कि सरकार द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों के माध्यम से गैर संचारी रोगों की शीघ्र पहचान एवं उपचार के लिए विशेष पहल की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि जिले भर में लगभग 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 22 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां शिशु-मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ गैर संचारी रोगों के उपचार के लिए प्रबंधन किया जायेगा। इन केन्द्रों में योग की गतिविधियां भी संचालित की जायेंगी। शीघ्र ही जिले के इन सभी 54 स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र की अवधारणा के अनुरूप आधारभूत अधोसंरचना के कार्य भी पूर्ण हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मरीजों का सर्वप्रथम आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर उनका प्राथमिक परीक्षण एनसीडी वर्कर द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद संभावित रोगियों का विशेष परीक्षण चिकित्सकों द्वारा बुधवार के दिन प्राथमिक हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों एवं गुरूवार को उप स्वास्थ्य हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार रक्त की जांच और कम से कम एक माह की दवा प्रदान की जा रही है। साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा ग्रामीणजनों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *