हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने ध्वजारोहण कर
प्रदेश के विकास एवं समृद्धि का दिलाया संकल्प
रीवा 01 नवम्बर 2019. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज एक नवम्बर को समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने ध्वजारोहण कर उपस्थितजनों को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि हेतु दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया।
स्थानीय पद्मधर पार्क में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि श्री लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने मध्यप्रदेश गान का गायन किया। कार्यक्रम में शारदा ग्रुप द्वारा बघेली नृत्य के अतिरिक्त ज्ञानस्थली विद्यालय, डीपीएस विद्यालय, गीतांजलि पब्लिक स्कूल एवं डिसेन्ट ग्रुप द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। नगर पालिक निगम रीवा के संयोजकत्व में स्वच्छता नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने वाले बाल कलाकारों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई ज्ञानवर्धक पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गईं। इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। शासकीय कत्र्तव्य के साथ बेहतरीन कार्य के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास जीवेन्द्र सिंह को प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया। वंदे मातरम गान के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन हुआ।
समारोह में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता, उपाध्यक्ष जिला पंचायत विभा पटेल, कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आईजी चंचल शेखर, डीआईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, आयुक्त नगर निगम सभाजीत यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी सहित राजेन्द्र मिश्र, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, रामगरीब आदिवासी, डॉ. आईएमपी वर्मा, श्रीमती विद्यावती पटेल, श्रीमती बबिता साकेत, त्रियुगीनारायण शुक्ल, राकेश तिवारी, विवेक तिवारी, जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, शिक्षक व छात्र-छात्राएं व स्थानीयजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सीएल सोनी ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *