रीवा शहर मेें हो रहे छठवे बृहद स्वास्थ्य शिविर में 242 लोगो ने लिया स्वास्थ्य लाभ
राजेंद्र शुक्ला रीवा विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने किया वृहद स्वास्थ्य शिवर का शुभारंभ
दिनांक 27 जनवरी 2022 को राजेंद्र शुक्ल विधायक रीवा एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में, एवं जिला कलेक्टर डाॅ. इल्लैयाराजा टी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा के निर्देशानुसार, वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमाकं 26 आदिवासी बस्ती पोखरी टोला रीवा में, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया। विधायक श्री शुक्ल ने सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 26 पोखरी टोला में स्थित श्री हनुमान जी के प्राचीन मंदिर मैं पूजा अर्चना करके रीवा नगर वासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। तत्पश्चात स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया एवं अपने उद्बोधन में कहा की इस प्रकार के बृहद स्वास्थ शिविर के आयोजन से विशेष रूप से उन व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है जो किन्हीं विशेष कारणों से जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अथवा नजदीक के संजीवनी क्लीनिक में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं उनकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अनूठी पहल की गई है जिसमें रीवा शहर स्थित 9 अलग-अलग आदिवासी बस्तियों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके शिविर में आए हुए मरीजों का प्रथम स्तर पर ही आवश्यक जांच एवं उपचार निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इन आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से एक तरफ जहां गरीब एवं मलिन बस्तियों में निवासरत लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा वहीं दूसरी तरफ जटिल स्वास्थ्य बीमारी का पता शीघ्र ही लग पाएगा जिससे उनका यथा उचित इलाज एवं जांच जिला चिकित्सालय रीवा अथवा संजय गांधी चिकित्सालय रीवा अथवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में कराया जा सकेगा। श्री शुक्ल ने कहा की स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक कार्य शुद्ध पेयजल है शिविर स्थल में उपस्थित नागरिकों द्वारा शुद्ध पेयजल की मांग की गई जिस पर माननीय विधायक महोदय ने नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा से तत्काल दूरभाष पर बात कर वार्ड क्रमांक 26 में एक नवीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवाए जाने हेतु एवं मीठे पानी की सप्लाई शीघ्र करवाए जाने का निर्देश प्रदान किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत एड्स नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, टी बी उन्मूलन, समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त स्टाफ चिकित्सा अधिकारी , जिला एड्स निवारण एवं नियत्रण इकाई रीवा ,सुदिशा फाउडेसन एवं रीवा नेटवर्क ऑफ प्यिुपिल लिविंग विथ एच आई व्ही एड्स सोसाईटी लक्ष्यगत हस्ताक्षेप परियोजना आई डी यू एव मैत्रे टी आई का सहयोग सराहनीय रहा। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ एन एन मिश्रा जिला स्वास्थ्य अधिकारी रीवा, डॉक्टर स्मृता नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी रीवा, डॉक्टर मणिका गौतम स्त्री रोग चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश तिवारी संजीवनी क्लीनिक चिरहुला रीवा, डॉ राजेश मिश्रा आरबीएस के टीम सहित ने स्वास्थ्य शिविर मेें आये हुये लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया इस कैम्प में 240 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया है । सी एम एच ओ डाॅ बी एल मिश्रा ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र की 06 आदिवासी बस्तीयो मेे वृहद स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है। अभी 03 शिविर आदिवासी बस्ती में लगने है। आज स्वास्थ्य शिविर में 62 महिलाओ की एनीमिया की जाॅच की गई 6 लोगो को खाॅसी की शिकायत होने के कारण उनका स्पुटम जाॅच हेतु लिया गया और 52 लोगो की एच आई व्ही की जाॅच की गई एवं 5 ए एन सी महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 66 लोगो का बी पी 08 हाईपर टेंशन पाये गये एवं 74 व्यक्तियों की सुगर जाॅच हुई जिसमें 16 लोग डायबिटिक पाये गये उन्हे सलाह एवं दवाईयाॅ दी गई । इस स्वास्थ्य शिविर में दवा का वितरण निः शुल्क किया गया । वार्ड क्रमांक 26 पोखरी टोला के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी ललित गर्ग ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं स्वास्थ शिविर में प्रदान की। एवं अपने उद्बोधन भाषण में रीवा विधायक का स्वागत अभिवादन एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। शिविर स्थल पर रीवा विधायक के साथ अतिथि गण राजगोपाल चारी , शशि मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी एवं दवा विक्रेता संघ सचिव, राजीव तिवारी निजी सहायक विधायक , अनिल गौतम , थाना प्रभारी समान, नरेंद्र द्विवेदी , इंद्रपाल यादव , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्रीमती अर्पिता सिंह , अभिलाष कुमार शुक्ला जिला m&e ऑफिसर, आरबीएसके टीम, मलेरिया विभाग के कर्मचारी, जिला टीबी केंद्र से राकेश मोहन शुक्ला एचटीएलएस, घनश्याम त्रिपाठी एसटीएस रीवा, उपस्थित रहे। शिविर स्थल पर जिनको कोविड के प्रथम डोज द्वितीय डोज टीका किन्ही कारणों बस नहीं लग पाया था उन्हें टीकाकरण वैक्सीनेशन हेतु मोबाइल टीम अर्बन के कर्मचारी उपस्थित रहकर टीकाकरण कार्य संपादित किया। डाॅ एन एन मिश्रा के द्वारा लोगो को टी बी ,एच आई व्ही, सुगर एव बी पी के सम्बध में जागरूक किया गया, जिला मलेरिया अधिकारी डा. इस्मता नामदेव, डाॅ जैनुल खान के द्वारा लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि आप सभी मास्क का उपयोग अवश्य करे, दो गज की दूरी बनाकर चले और भीड भाड वाली जगहो में जाने से बचे इस स्वास्थ्य शिविर में अभिलाष शुक्ला, डाॅ जैनुल खान, निशा अरूण कुमार पटेल,राकेश मोहन शुक्ला, सी.ए. सुधाकर जायसवाल, निशा जायसवाल(अध्यक्ष), स्नेहल पांडे(उपाध्यक्ष), मोहित द्विवेदी (सचिव), अनी द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), विधि सिंह, नितिन आहूजा नितिन आहुजा, परम जीत सिंह डंग, कमलेन्द्र ,सुशीला मिश्रा, अल्का शुक्ला अर्चना सतनामी, अरूण साकेत, आशीष त निषा जयसवाल कुलदीप पटेल, साथ क्षेत्र की निर्मला साकेत शबनम बानो जगदीश सेन दीपक कोरी अमिता पटेल सहित 2 सैकड़ा जनसमुदाय एवं आगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।