धारा 370 का खात्मा सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है – राजेन्द्र शुक्ल
आज भगवान भोलेनाथ की नगरी देवतालाब विधानसभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ( राष्ट्रीय एकता दिवस ) एवं गाँधी संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर महात्मा गाँधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चरणों पर रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के प्रयासों से आज भारत एक और अखंड है। आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाते हुए हम सब का हृदय हर्ष और उल्लास से इसलिए भरा हुआ है, उनका एक सपना पूरा हो गया है। धारा 370 के कारण एक देश में जो दो निशान, दो विधान, दो प्रधान की व्यवस्था थी, अब समाप्त हो गई है। आज उनकी आत्मा निश्चित तौर पर प्रसन्न होगी। इस दौरान सांसद रीवा जनार्दन मिश्र , भाजपा जिलाध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव , मनगवां विधायक पंचुलाल प्रजापति , त्योंथर विधायक श्याम लाल द्विवेदी ,मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया ,कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर पटेल ,कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक गौतम ,भाजपा जिला मंत्री श्रीमती सुनीता पटेल ,देवेन्द्र शुक्ला ,देवतालाब विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह , नरेंद्र तिवारी , संतोष सिंह ,रामरूप भारती ,भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन की गरिमा मयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।