सिरमौर के विकास मे कोई कोर कसर नही रहेगी- शिवराज सिंह चौहान
रीवा 23 अक्टूबर . सिरमौर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस ने तो कोई काम किया नहीं था, लेकिन हमने यहाँ विकास की गति तेज की। किसानों से आज यही कहना चाहूँगा कि जब तक ज़िंदा हूँ किसी भी प्रकार का संकट हो आपको पार ले कर जाऊंगा। हमने यह पहले भी किया और आगे भी करते रहेंगे। चुनावों का समय नजदीक आते ही काँग्रेस के नेता विकास कार्यों के शिलान्यास करके चले जाते थे, चुनाव के बाद भूल जाते थे। बाण सागर का शिलान्यास 1979 में हुआ था, उसे भी भूल गए। हमने बाण सागर का निर्माण कर किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया। दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट रीवा में स्थापित किया गया। हम प्रदेशवासियों के लिए बिजली की कमी नहीं होने देंगे। कांग्रेस के युवराज ने न गाँव की गलियाँ देखीं न खेती का ज्ञान है और बातें करते हैं किसान की। खुद अमेठी में कुछ किया नहीं और यहाँ आकर कहते हैं मेड इन चित्रकूट और मेड इन छिंदवाड़ा बनाऊंगा। किसान भाइयों के खातों में लगभग 33 हज़ार करोड़ रुपये अलग-अलग योजनाओं और सब्सिडी के माध्यम से एक साल में हमने डलवाए हैं। किसानों को उनके पसीने की पूरी कीमत देंगे। 15 साल हो गए कॉंग्रेस को कुर्सी से दूर रहते हुए। “उसकी याद में “ऐ कुर्सी रे तेरे बिना भी क्या जीना” गाना गाते रहते हैं। “शिवराज हटाओ” के नारे लगाते रहते हैं। मुझे उनकी चिंता नहीं है। मुझे आपके लिए मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाना है। मैं सरकार अपने लिए नहीं चला रहा मेरे भाइयों-बहनों। आप लोगों की ज़िंदगी बदलने के लिए सरकार चला रहा हूँ। इस काम को पूरा करने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए मुझे आशीर्वाद दीजिये। आज सिरमौर मे आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा मे शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए यह बाते कही।कार्यक्रम मे उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक दिव्यराज सिंह उपस्थित रहे।