जीवन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं ने बनाये मास्क
कोरोना के खिलाफ जंग में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने निभाई भागेदारी
रीवा 25 जून 2020. कोरोना संक्रमणकाल में जहाँ एक ओर चिकित्सक, सफाई कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों आदि कोरोना योद्धाओं ने दिन रात एक कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया वहीं दूसरी ओर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मास्क का निर्माण कर कोरोना के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जीवन शक्ति अभियान अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हनुमान नगर रीवा के वार्ड क्रमांक-20 व 43 की महिलाओं द्वारा गठित श्री गुरूकृपा अनुपमा महिला स्वसहायता समूह ने दो सौ से अधिक मास्क बनाये तथा उनसे 2200 रूपये कमाये। समूह की प्रमुख अर्चना तिवारी बताती हैं कि हम महिलाएं घर के काम-काज से खाली होकर समूह के माध्यम से सिलाई का काम करती हैं। कोरोना संक्रमणकाल में हमें मास्क बनाने का काम मिला और हमने 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से 200 मास्क बनाये जिन्हें बैंक, ग्रामीण विकास विभाग व नगर पालिकाओं में विक्रय किया गया और हमारे खाते में शीघ्र ही पैसा भी आ गया। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये मास्क गरीबों को नि:शुल्क भी बांटे जा रहे हैं। शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल एवं टीम लीडर राजेश कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में बाहर से स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम क्षेत्र में शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 462 स्वसहायता समूह बने हैं जिनमें से 30 समूहों द्वारा मास्क निर्माण किया जा रहा है जिनके द्वारा 28 हजार मास्क बनाये गये।