वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है:- कमिश्नर डॉ. भार्गव संभागीय पेंशन फॉर्म की बैठक संपन्न
रीवा 12 सितंबर 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संभागीय पेंशन फॉर्म की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है इसलिए उन्हें समय पर पेंशन का भुगतान मिलना चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि संभागीय पेंशन फॉर्म की बैठक काफी अंतराल के बाद हो रही है। अब यह बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एवं निचले स्तर पर भी बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए। पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को बैंकों से हो रही असुविधा को दूर करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को डुप्लीकेट पीपीओ, रिवाइज्ड पीपीओ, जीवितता का प्रमाण पत्र जमा करने, जन्मतिथि एवं अन्य सुधार कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर उनके सभी क्लेम एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित हो इसके लिए संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे जिन पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक पेंशन आरके प्रजापति, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एलएन सुमन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रश्मेन्द्र सक्सेना सहित संभाग के सभी जिलों से पधारे कोषालय एवं सहायक कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, सहायक पेंशन अधिकारी आदि उपस्थित थे।