प्रत्येक विकासखण्ड में बनेगा बाल शिक्षा केन्द्र
रीवा 11 अगस्त 2019. महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में से प्रत्येक विकासखण्ड में एक आंगनवाड़ी केन्द्र को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र बनाया जायेगा जो बाल शिक्षा केन्द्र के नाम से संचालित होगा जिसमें नर्सरी जैसी सुविधाएं होंगी। इसका उद्घाटन 15 अगस्त के अवसर पर किया जावेगा। संभाग के प्रत्येक विकासखण्ड में रीवा जिले में 9, सतना में 8, सीधी में 5 व सिंगरौली में 3 इस प्रकार पूरे संभाग में 25 बाल शिक्षा केन्द्र तैयार किये जा रहे हैं। आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आज होटल स्टार में संपन्न हुआ, जिसमें नर्सरी स्कूल संचालन के गुण सिखाये गये। इसके पहले भोपाल में मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
Facebook Comments