उद्योग मंत्री ने संजय गांधी अस्पताल को स्ट्रेचर व व्हील चेयर सौंपे
खुशी फाउण्डेशन द्वारा 17 स्ट्रेचर व 10 व्हील चेयर उपलब्ध करायी गयी
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि समाज-सेवा से बढ़कर पुनीत कार्य कोई नहीं है। श्री शुक्ल ने आज रीवा के संजय गांधी अस्पताल को स्थानीय खुशी फाउण्डेशन द्वारा दिये गये स्ट्रेचर और व्हील-चेयर सौंपे।
श्री शुक्ल ने कहा कि मरीजों के लिये स्ट्रेचर और व्हील-चेयर मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि नेत्रदान, देहदान, रक्तदान जैसे परोपकारी कार्य में संस्था का शामिल होना प्रशंसा की बात है। उद्योग मंत्री ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल को उत्कृष्ट अस्पताल बनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मुहैया करवाये जायेंगे। इससे इलाज के लिये मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बहुत तेजी से बन रहा है और नियत समय पर जनता के लिये समर्पित कर दिया जायेगा।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, डीन श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पी.सी. द्विवेदी आदि ने भी संबोधित किया।
सीएमई सेंटर का शुभारंभ
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीएमई सेंटर का भी शुभारंभ किया। उन्होंने सेंटर को वरदान बताया। डॉ. सर्वेश सक्सेना सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।