कर्मचारियों को होना चाहिये संसदीय पद्धति का ज्ञान : प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव
संसदीय विद्यापीठ ने शुरू किये प्रशिक्षण कार्यक्रम
भोपाल : सोमवार, जून 24, 2019
प्रमुख सचिव संसदीय कार्य श्री मलय श्रीवास्तव ने आज पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षण में विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।
प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार के वचन-पत्र के अनुसार शासकीय कर्मियों के लिये संसदीय पद्धति और प्रक्रिया (विधानसभा की प्रक्रिया) का प्रशिक्षण अनिवार्य है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने भी निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से शासकीय कर्मचारी विधानसभा से जुड़े सभी कार्यों जैसे विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, प्रस्ताव एवं संकल्प, अविलम्बनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा, विधि निर्माण, स्थगन प्रस्ताव, विधानसभा समितियों की कार्य पद्धति को जान सकेंगे और व्यवहार में उपयोग कर सकेंगे।
इस अवसर पर संचालक पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ श्रीमती प्रतिमा यादव उपस्थित थीं। प्रशिक्षण में आज पहले दिन विषय विशेषज्ञ श्री एच.एम. मिश्रा, श्री पी.एन. विश्वकर्मा, श्री अमित जैन, श्री सुधीर कोचर, श्री मिलिन्द वाईकर आदि ने शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। दूसरा प्रशिक्षण 27 से 29 जून तक होगा।