कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की मिर्जापुर के अधिकारियों के साथ बैठक

रीवा 09 जून 2022. पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार प्रबंध किये जा रहे हैं। इस क्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव में शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के राजस्व तथा पुलिस अधिकारी बैठक कर लें। मिर्जापुर में भी अदतन अपराधियों तथा स्थाई वारंटियों पर कार्यवाही करें। मतदान के दो दिवस पूर्व रीवा जिले को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की जांच के लिए चेकपोस्ट लगायें। जिससे शराब, अवैध, हथियार आदि का रीवा जिले में प्रवेश न हो सके। दोनों जिलों के अधिकारी समन्वय से प्रयास करके चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था रखने में महत्वपूर्ण सहयोग दें।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि सीमावर्ती थानों से रीवा पुलिस को लगातार सहयोग मिलता रहता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी मिर्जापुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून और व्यवस्था बनाये रखने की उपायों की समीक्षा करेंगे। रीवा जिले के 27 स्थाई वारंटी मिर्जापुर जिले के हैं, इन पर कड़ी निगरानी तथा कार्यवाही आवश्यक होगी। दोनों जिलों के अधिकारी मिलकर चुनाव के दौरान कार्य करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में एडीएम मिर्जापुर ने कहा कि रीवा जिले के अधिकारियों को हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। निर्धारित तिथि से चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की जांच की जायेगी। बैठक में राजस्व तथा पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *