इंदौर शहर में एलीवेटेड कॉरिडोर का काम जल्द शुरू करें
लोनिवि मंत्री श्री वर्मा ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
भोपाल : सोमवार, जून 17, 2019
लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर शहर के लिये स्वीकृत एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हैं। श्री वर्मा इंदौर में विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इंदौर शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिये एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक 350 करोड़ लागत का एलीवेटेड कॉरिडोर मंजूर हुआ है।
मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि शहर के भँवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर तक 6-लेन रोड का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने निर्माण कार्यों में बाधित अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। श्री वर्मा ने कहा कि निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिये संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री मलय श्रीवास्तव, इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।