कमिश्नर डॉ. भार्गव आज सतना में करेंगे नवीन शिक्षण सत्र की तैयारियों की समीक्षा
रीवा 17 जून 2019. स्कूली शिक्षा विभाग का नवीन शिक्षण सत्र 24 जून से आरंभ हो रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव नवीन शिक्षण सत्र की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में डॉ. भार्गव आज 18 जून को जिला मुख्यालय सतना के टाउन हॉल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाने के संबंध में निर्देश देंगे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कमिश्नर डॉ. भार्गव समीक्षा बैठकों में परीक्षा परिणामों ब्रिजकोर्स के संचालन, सुपर 100 योजना, शिक्षकों के प्रशिक्षण, नि:शुल्क साइकिल, गणवेश तथा पुस्तक वितरण की समीक्षा करेंगे। बैठकों में स्कूल चलें हम अभियान, एक परिसर एक शाला तथा नये सत्र की कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे। संयुक्त संचालक ने बताया कि सतना जिले में समीक्षा बैठक आज 18 जून को प्रात: 11 बजे से सतना के टाउन हॉल में आयोजित की गई है। संयुक्त संचालक ने सतना जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य डाइट, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र तथा ए.डी.पी.सी. रमसा एवं प्राचार्यों एवं एक शाला एक परिसर के प्रभारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।