पूर्व मंत्री श्री शुक्ल तथा कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का किया भ्रमण
रीवा 01 दिसम्बर 2021. पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। उन्होंने रोगियों से उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट तथा आईसीयू वार्ड का भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों के उपचार के लिए बनाए गए वार्ड तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का मौके पर जायजा लिया।
श्री शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ओपीडी का निर्माण मंजूर किया गया है। इसके बन जाने से चिकित्सा सुविधाएं बेहतर होंगी। जिला चिकित्सालय में पिछले एक वर्ष में उपचार सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। यहाँ उपचार सुविधाएं बेहतर होने से संजय गांधी हास्पिटल तथा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल में एक सौ अतिरिक्त बेड की घोषणा की थी जिसके लिए सात करोड़ पचास लाख रुपए की राशि मंजूर हो गई है। इसका कार्य शीघ्र शुरू होगा। जिला प्रशासन की पहल पर कई अन्य मदों से जिला अस्पताल में विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर उपस्थित कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिला अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।