सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित
विभिन्न गतिविधियों का किया निरीक्षण
रीवा 20 मार्च 2025. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा मेहताब सिंह गुर्जर ने मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत तेदुआ बेलान, चरैया एवं अतरैला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अभिशरण से कराए गए कार्यो तथा स्वसहायता समूह के माध्यम से डेयरी गतिविधियों एवं उत्पादन, सिलाई सेंटर, मछली उत्पादन, पौधरोपण तथा खेत तालाब का निरीक्षण किया गया। श्री गुर्जर ने निर्देश दिए गए कि डेयरी गतिविधियों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जारी दस स्वसहायता समहो के अनुदान राशि से डेयरी गतिविधियों के कार्य प्रारम्भ कराए साथ ही ग्राम पंचायतों में निर्मित समस्ता खेत तालाब में कृषको के आमदनी को दृष्टिगत रखते हुए मछली पालन, सब्जी उत्पादन के कार्य संकुल स्तरीय पर कराए जाय तथा कृषको को फलदार वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने मऊगंज-हनुमना में संचालित हाईटेक सिलाई सेंटर को स्थानीय स्तर पर बाजार एवं विद्यालय से संपर्क कर अनुबंध कराने के निर्देश दिये ताकि स्वसहायता समूहों के महिलाओं को सिलाई सेंटर में सालभर सिलाई का कार्य मिल सके।