आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

रीवा 04 जून 2019. महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जिले भर में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस मनाया गया। माह के प्रथम मंगलवार में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगल गीतों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य रक्षा, गर्भावस्था के दौरान नियमित टीकाकरण, स्वच्छता, तथा उचित पोषण आहार की जानाकारी दी गई। गर्भवती माताओं को श्रीफल, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि भेंट कर उनकी गोद भराई कराई गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने विभिन्न केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने रायपुर कर्चुलियान परियोजना के रायपुर कर्चुलियान क्रमांक एक, गंगेव परियोजना में गंगेव क्रमांक एक तथा हनुमना में आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवसों में भागीदारी की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ टेक होम राशन के सेवन तथा संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी दी। महिलाओं को शिशु के जन्म के बाद नियमित रूप से स्वास्थ्य रक्षा के टीके लगवाने तथा शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने की सलाह दी गई। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मंगल दिवस कार्यक्रमों में परियोजना अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा गर्भवती महिलाएं शामिल रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *