25 फिट गहरे कुएँ में गिरे तेन्दुए को रेस्क्यू टीम ने बचाया

120316n3

सीहोर जिले में रेहटी से 20 किलो मीटर दूर बनिया गाँव में करीब 25 फिट गहरे कुएँ में कल रात गिरे तेन्दूए को वन विहार भोपाल की रेस्क्यू टीम ने सकुशल निकाल लिया है। सुबह 5 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चले रेस्क्यू आपरेशन में तकरीबन 2000 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। ऐसे में भीड़ और तेन्दुए को एक-दूसरे से बचाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था।

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने विभागीय त्वरित प्रयास की सराहना करते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी श्री रवि श्रीवास्तव सहित आपरेशन में शामिल मुख्य वन संरक्षक द्वय श्री अतुल जैन, श्री अतुल श्रीवास्तव, डाँ अतुल गुप्ता अन्य विभागीय अधिकारी श्री ब्रह्म प्रताप सिंह, वन क्षेत्रपाल श्री गुलाब सिंह नागर, उड़न दस्ता प्रभारी श्री सुरेश और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।

रात 3 बजे वन क्षेत्रपाल बुधनी श्री गुलाब सिंह नागर ने खबर दी कि एक बकरी का पीछा करता हुआ तेन्दुआ गहरे कुएँ में गिर पड़ा है। मुख्य वन संरक्षक सहित वन विहार की रेस्क्यू टीम तुरंत बनिया गाँव के लिए रवाना हो गई। सुबह 5 बजे स्थानीय वन अधिकारी/कर्मचारियों को एकत्र कर कार्यवाही शुरू की गई। टीम ने 8.30 बजे रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया।

पहले कुएँ को पंप लगाकर खाली किया गया लोगों की तादाद देखते हुए तेन्दूए को चारपाई पर बैठाकर बाहर निकालना खतरे से खाली नहीं था। तेन्दुए को ट्रेंक्यूलाइज कर बाहर निकाला गया। तेन्दुआ पूर्णरूपेण स्वस्थ है। वन विहार में 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद तेन्दुए को वापस जंगल में छोड़ा जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *