जल ग्रहण मिशन की सहायता से सुरेश की फसल लहलहा उठी
रीवा 21 जनवरी 2021. सुरेश ने बताया कि जनपद पंचायत मऊगंज के ग्राम हर्रई गुजरान का चयन जल ग्रहण मिशन में किया गया तथा पानी रोकने की संरचनाओं परकुलेशनटैक एवं नाला निर्माण तथा तालाब का निर्माण कराया गया। इससे तालाब एवं नाले में जल स्तर में वृद्धि हुई। पानी की उपलब्धता के कारण 14.50 हेक्टयर क्षेत्र में आर्दता का प्रतिशत बढ़ गया। नाले मेंफरवरी माह में पानी उपलब्ध रहने लगा। जहां पूर्व में अक्टूबर माह में ही पानी सूख जाता था अब फरवरी माह में भी नाला लबालब भरा है। इसके साथ ही 12 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने लगी। सिंचाई की सुविधा मिलने से हम खेतों से रवि एवं खरीफ सत्र में बोनी करने लगे। सिंचाई सुविधा प्राप्त होने से प्रचुर मात्रा में फसल हुई जहां पूर्व में 10 से 15 Ïक्वटल फसल मिलती थी वहां अब 15 से 20 Ïक्वटल फसल प्राप्त होने लगी। सुरेश ने बताया कि इसके साथ ही राजेश एवं तारेन्द्र ने भी फसल लेना प्रारंभ कर दिया है। उन्हें भी प्रचुर मात्रा में अनाज मिलने लगा।
उन्होंने बताया कि जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत कुआं व बोरवेल को रिचार्ज करने से कुये में मार्च अप्रैल माह में पानी लबालब भरा रहता है। सुरेश ने बताया कि पर्याप्त फसल उत्पादन होने के कारण उनकी आमदनी भी बढ़ गई है। सिचाई सुविधा प्राप्त होने तथा फसल का अच्छा उत्पादन होने से आय में वृद्धि हुई है अब रोजगार की तलाश के लिये अपने परिवार को छोड़कर बाहर जाने की मजबूरी समाप्त हो गयी है।