प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 मार्च को वर्चुअली कराएंगे हजारों हितग्राहियों को गृह प्रवेश
रीवा जिले में आज 24 हजार हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
रीवा 28 मार्च 2022. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत जिले में नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम रीवा विकासखण्ड के ग्राम जोरी में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होकर आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांसदगण, विधायकगण, पंचायतराज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। सभी स्थानों में प्रधानमंत्री जी के हितग्राहियों के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। गृह प्रवेशम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी रीवा जिले के 24 हजार हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराएंगे। जिले में जनपद पंचायत गंगेव में 3006, हनुमना में 3012, जवा में 3504, मऊगंज में 1941, नईगढी में 470, रायपुर कर्चुलियान में 2948, रीवा में 2733, सिरमौर 3860, त्योथर में 2515 कुल 24 हजार आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।