डभौरा , जवा , सिरमौर मे भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने किया जनसंपर्क तथा कार्यकर्ता सम्मेलन
सिरमौर विधानसभा के डभौरा , जवां , सिरमौर मंडल मे आयोजित हुआ कार्यकर्ता संम्मेलन लोकसभा चुनाव का कार्यकर्ताओ के बीच हुआ शंखनाद
6 अप्रैल 2019
दिंनाक 6 अप्रैल को सिरमौर विधानसभा के तीनो मंडल मे कार्यकर्ता संम्मेलन का आयोजन किया गया सर्व प्रथम डभौरा मंडल के सिंह पैलेस मे 12 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर मुख्य रूप से रीवा के सासंद एंव पुन: भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा , जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्त , सिरमौर के विधायक दिव्यराज सिंह , लोक सभा प्रभारी पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता , लोकसभा विस्तारक शिवकुमार त्रिपाठी ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा , अनुसुचित जनजाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष शियाशरण साकेत , विधानसभा के विस्तारक देवेन्र्द मिश्रा , विधानसभा प्रभारी अवध बिहारी शुक्ला , मंडल अध्यक्ष कमलराज सिंह , जिला के उपाध्यक्ष विवेक गौतम , जिला मंत्री सत्य प्रकाश पाण्डेय , जिला कार्यसमिति सदस्य चन्द्रमणि मिश्रा मंच पर उपस्थित हुए सर्व प्रथम अतिथियो द्वारा पडित दीनदयाल उपाध्याय एंव श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एंव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ताओ द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया उद्बोधन के क्रम मे सर्व प्रथम मंडल अध्यक्ष कमलराज सिंह ने स्वागत भाषण से समस्त कार्यकर्ताओ का स्वागत किया इसके बाद लोकसभा के प्रभारी वीरेन्र्द गुप्ता ने भाजपा गठन से लेकर सतत् संघर्ष की गाथा कार्यकर्ताओ को बताया कभी देश मे भाजपा की 2 सीटे थी मगर 2014 के लोकसभा चुनाव मे पूर्ण बहुत से 283 सीटे देश मे भाजपा को मिली उन्होंने सभी से अह्वाहन किया की यह देश की विकास की लडाई है अगर भाजपा आई तो निश्चित ही विकास के नित नऐ काम होगे तत्पश्चात सिरमौर के उर्जावान विधायक दिव्यराज सिंह ने कहा कि रीवा जिला अब आर्दश जिला बन गया है जहाँ सभी प्रकार की सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा रही है चाहे वे बैकिग हो चाहे स्वास्थ का बेहतर ईलाज हो चाहे शिक्षा हो चाहे उद्योग हो व्यवसाय हो रेल सेवा हवाई सेवा भी जल्द प्रारंभ होने वाली है उन्होंने कहा की रीवा मे भाजपा के आठ मे आठ सीट जिताकर कार्यकर्ताओ ने यह बता दिया है कि हम भाजपा के कार्यो पंसद करते है यहा कि आम जनता समझा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वागीय विकास कर रही है उन्होंने कार्यकर्ताओ से अह्वाहन किया कि कडी धूप हो रही है इसलिए हमको ढीला नही होना है बल्कि कडी धूप मे कडी मेहनत करना है उन्होंने सिरमौर की जनता की तरफ से सांंसद को अश्वासन दिया की सिरमौर से आप सर्वाधिक मतो से विजयी होगे। उद्बोधन के अंत मे सांंसद रीवा ने कहा कि लोकसभा सदस्य के जो काम होते है उसमे मैने खरा उतरने का प्रयास किया है उन्होंने बताया कि संम्पर्क करने मे मैने हमेशा लोगो के बीच मे रहा और उनकी समस्याओ को समझकर निदान किया ।
भ्रष्टाचार से मेरी गृहस्थी मे एक धूल तक नही लगी है उन्होंने बताया कि रेल सेवा बेहतर हुई, सडको का जाल बिछा , बिद्युतीकरण मे अभियान चलाकर सदियो से वंचित गावो मे लाइट लगवाई गई, नहरों का कार्य प्रगति पर है स्वास्थ के लिऐ सुपर स्पेलिटी हास्पिटल, शिक्षा के नऐ संस्थान खोले गऐ, उद्योग लगाऐ गऐ ऐसे सैकडो कार्य इन पाच सालो मे कराऐ गऐ है उन्होंने केन्र्द की योजनाओ के बारे मे बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबो के सपने सच हुऐ, उज्ज्वला योजना से रीवा मे 1 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिऐ गऐ जिससे महिलाओ को धुऐ से छुटकारा मिला, आयुष्मान योजना मे प्रति सदस्य पाच लाख तक का ईलाज नि शुल्क कर दिया गया है , प्रधानमंत्री मानधन योजना से गरीबो को पेशन दिया जाऐगा, उन्होंने कहा कि मैने रीवा के विकास के लिए यह तन सपर्पित कर दिया है पूरी ईमानदारी से देश कि सेवा कर रहा हू उन्होंने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे लाभार्थियो से मुलाकात करे उन्हें बताऐ उन्होंने काग्रेश को निशाना बनाते हुऐ कहा कि इसके 72000 के झुठे वादे पर फसे नही इससे पहले प्रदेश मे कमलनाथ की सरकार ने बडे बडे वादे किऐ थे मगर निभाऐ नही ।कार्यक्रम का संचानल मंडल महामंत्री दिनेश मिश्रा ने किया साथ ही ग्राम केेन्द्र डभौरा के सयोजक धीरेन्र्द सिंह मडल उपाध्यक्ष दानपति द्विवेद्वी , रामपाल सिंह केशव गुप्ता , भूपनारायण मिश्रा श्याम सिंह , हरदोली से ओमप्रकाश उर्मिलिया , दोदर से मनीष द्विवेद्वी , घूमन से देवेन्द त्रिपाठी सुरेन्र्द सिंह , अखिलेश सिंह युवा मोर्चे के मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी संजय गुप्ता अनिकेत गुप्ता , गुलाब द्विवेद्वी पत्रकार, हरिओम गुप्ता , कोशल सिंह , अवधनारायण , हरगोविन्द द्विवेद्वी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।