समाज की विलुप्त हो रही परंपरा को बचाना है
स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर जिला स्तरीय लोकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र रीवा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पांडेन टोला सगरा में किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि बी एल मिश्रा (जिला क्षय रोग अधिकारी) अध्यक्षता राममणि पांडेय (समाज सेवी) विशिष्ट अतिथि राजकिशोर पांडेय , शिवब्रिजराज तिवारी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया ।तदोपरांत अतिथियों का स्वागत इंटरशिप कर रही पुष्पा चंदेल, करुणा दाहिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक रवी सिंह आकाश शुक्ला सोनल दाहिया धर्मपाल जयशवाल पुष्पराज पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर के किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन नेहरू युवा केन्द्र की कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती गुंजा शुक्ला जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल जे आर पांडेय ने किया । स्वागत प्रस्तुति में आँचल पांडेय शिवानी पांडेय नैन्सी त्रिपाठी द्वारा स्वागत गीत की प्रुस्तुति दी गई। मुख्यअतिथि श्री बी एल मिश्रा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर यह समाज की विलुप्त हो रही संस्कृति परंपरा को बचाने का अतुलनीय प्रयास हैं। जो समाज को समाज कि संस्कृति को बचाने का प्रयास साथ ही आज की युवा पीढ़ी को भी समाज की सभ्यता के प्रति प्रेरित करना हमारी भारतीय संगीत में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, लोक संगीत, लोकप्रिय, पॉप और शास्त्रीय संगीत शामिल हैं भारतीय संगीत का सबसे पुराना संरक्षित उदाहरण है सामवेद की कुछ धुनें जो आज भी निश्चित वैदिक श्रोता बलिदान में गाई जाती है भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा हिंदू ग्रंथों से काफी प्रभावित है। इसमें कर्नाटक और हिन्दुस्तानी संगीत और कई राग शामिल हैं। ये कई युगों के दौरान विकसित हुआ और इसका इतिहास एक सहस्राब्दी तक फैला हुआ है। यह हमेशा से धार्मिक प्रेरणा, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और शुद्ध मनोरंजन का साधन रहा है । अध्यक्षता कर रहे राममणि पांडेय ने कहा कि आज के समाज को देखते हुए कि एक समावेशी परिसर संस्कृति परिसर का माहौल सक्रिय बनाने और युवाओं का नैतिक चरित्र ढालने में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, अपनी सामाजिक परिसर संस्कृति की विविधता बनाए रखने और अपने समाज के युवाओं को ‘सदाचारिता, दूरदृष्टि और अकादमिक उत्कृष्टता’ की ओर उन्मुख करने पर लगातार बल देता रहता है। विभिन्न संगठनो समूहों द्वारा आयोजित अकादमिक व्याख्यान, सांस्कृतिक त्योहार और सामाजिक गतिविधियों और युवाओं में पुरानी संस्कृति सभ्यता को जीवित बनाये रखना हैं। विशिष्ट अतिथि राज किशोर ने कहा कि हम सब को जागरूक हो कर समाज को भी जागरूक करना चाहिए साथ ही हमे अपने समाज के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गायन एवं लोकोत्सव फाग के लिए टीम रही अनंतपुर रीवा महिला टीम ,अनंतपुर रीवा पुरुष टीम , सगरा मेजबान मंडली टीम , सोनौरा फाग समिति रही साथ ही निर्णायक के रूप में श्री शिवार्चन त्रिपाठी जी , श्री शिवबृजराज तिवारी जी , श्री नवल किशोर मिश्रा जी कार्यक्रम में सभी टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमे निर्णायको के द्वारा दिये निर्णय में अनंतपुर पुरूष टीम प्रथम , अनंतपुर महिला मंडल द्वितीय , सोनौरा फाग समिति तृतीय रही सभी विजेता टीमो को अतिथिओ द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया साथ ही निर्णायको का भी स्वागत किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर भैयालाल पटेल जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अतिथियों का बहुत बहुत आभार जो आप सभी का मार्गदर्शन मिला ऐसे ही भविष्य में आपका आशीर्वाद मिलता रहे । लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक रवी सिंह आकाश शुक्ला सोनल दाहिया धर्मपाल जयशवाल पुष्पराज पटेल भी रहे।
Facebook Comments