जल संसाधन मंत्री ने 48 करोड़ रूपये की लागत से बने बमरहा बांध का किया लोकार्पण
हनुमना विकासखण्ड के 16 गांवों के किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा
प्रदेश के जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के दूरस्थ पहाड़ी अंचल के हनुमना विकासखण्ड में 48.52 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये बमरहा बांध का लोकार्पण किया। मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये बमरहा लघु सिंचाई योजनान्तर्गत बमरहा बांध से 16 गांवों की 2200 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि रीवा जिले में सिंचाई की सुविधाओं में वृद्धि होने से किसान प्रफुल्लित हैं। उनकी उपज बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। बाणसागर की नहरों से जिले का अधिकांश भाग सिंचित हो रहा है। शेष भू भाग में भी मुख्य व माइनर नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। बमरहा बांध के बन जाने से हनुमना व मऊगंज के पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित 63 वर्ग किमी जल ग्रहण क्षेत्र से 16 गांवों की 2200 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। साथ ही इन ग्रामों के भू जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी। प्रभारी मंत्री ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं की चर्चा की।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा जिले के लिये बाणसागर का पानी वरदान सिद्ध हुआ है। सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि से यहाँ की दिशा व दशा में परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में कैलाशपुर फ्लो योजना बनाकर शेष भू भाग में सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जायेगी जिससे हनुमना अंचल का 84 क्षेत्र सिंचित हो जायेगा और किसानों के खेत में पानी पहुँच सकेगा। सांसद ने प्रदेश व जिले के विकास के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी संस्कृति जैन, अखण्ड प्रताप सिंह, श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया, मुख्य अभियंता बीएस धुर्वे, अधीक्षण यंत्री आरएम शर्मा, कार्यपालन यंत्री हरीश तिवारी, सहायक यंत्री आरएन गर्ग सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण, कृषक उपस्थित थे।