कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने केन्द्रीय जेल का किया औचक निरीक्षण
रीवा 29 मार्च 2019. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने आज केन्द्रीय जेल रीवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न बैरकों में बंद कैदियों के सामान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि शांतिपूर्ण, निर्वाध, सुव्यवस्थित लोकसभा निर्वाचन 2019 के संपादन के तारतम्य में आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में केन्द्रीय जेल के बारह बैरकों में बंद विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदियों सहित उनके सामान की तलाशी ली गयी। कलेक्टर एवं एसपी ने जेल में स्थापित टावर से जेल परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने कैदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी देखी तथा संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने केन्द्रीय जेल से अस्पताल जाने वाले कैदियों के विषय में रजिस्टर में संधारण की जानकारी जेल अधीक्षक से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गंभीर रोग से पीड़ित बंदियों की अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा में उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कैदियों से मुलाकात करने वाले उनके परिजनों की सूची व ऑनलाइन दर्ज होने वाली व्यवस्था को कम्प्यूटर में अवलोकन किया। जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने जेल की व्यवस्थाओं के विषय में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।