प्रथम रेण्डमाईजेशन 28 मार्च से
भोपाल : सोमवार, मार्च 25, 2019
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि सभी जिलो में एफएलसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य में 65 हजार 283 मतदान केन्द्र है। राज्य में एक लाख 2 हजार 82-बैलेट यूनिट 82 हजार 501- कन्ट्रोल यूनिट तथा 84 हजार 311-व्हीव्हीपीएटी फर्स्ट लेवल चैकिंग के उपरांत निर्वाचन के लिए उपलब्ध है।
ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर- ईव्हीएम मेनेजमेंट सिस्टम से 28 मार्च से 30 अप्रैल ेतक किया जायेगा।
Facebook Comments