मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से खाद वितरण की समीक्षा की
रीवा 03 नवम्बर 2022.प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खाद वितरण की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कलेक्टर खाद के वितरण की सतत निगरानी करें। प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। खाद का सुव्यवस्थित वितरण कराएं जिससे किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद मिल सके। विपणन संघ के बड़े गोदामों मे जिले के खाद के बड़े डीलरों के बिक्री केन्द्र खुलवाएं। इन केन्द्रों में विपणन संघ से जारी पर्ची पर किसान को खाद निजी विक्रेता से प्रदान कराएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों में आवश्यक होने पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात कर तथा अतिरिक्त पीओएस मशीन रखकर खाद वितरण को सरल बनाएं। सभी सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद वितरित कराएं। प्रत्येक जिले में खाद की उपलब्ध मात्रा, वितरण की स्थिति तथा रैक प्राप्त होने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। सोशल मीडिया में इस संबंध में नियमित रूप से संदेश दें। कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन में खाद वितरण से संबंधित सभी शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर मनोज पुष्प, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, प्रभारी उप संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, प्रभारी जिला विपणन अधिकारी प्रियंका तिवारी उपस्थित रहीं।