गौ-शालाओं का विकास किया जायेगा : धर्मस्व मंत्री श्री शर्मा
आठ लाख के कार्य का भूमि-पूजन
भोपाल : रविवार, फरवरी 3, 2019
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, जनसम्पर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज गायत्री शक्तिपीठ में पेविंग ब्लॉक लगाने का भूमि-पूजन किया। पेविंग ब्लाक लगाने का कार्य पार्षद निधि से किया जा रहा है। कार्य की लागत 8 लाख रुपये है। श्री शर्मा ने मंदिर परिसर में नलकूप खनन की मंजूरी भी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री मोहम्मद सगीर और क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद मौजूद थे।
गौ-शालाओं के लिये सम्पूर्ण कार्य-योजना बनेगी
श्री शर्मा ने मंदिर परिसर में गौ-शाला का अवलोकन कर गौ-शाला प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंदिरों में गौ-शालाओं के प्रबंधन को बेहतर बनाने का कार्य किया जायेगा। श्री शर्मा ने गौ-धन के संवर्धन से होने वाले लाभ से आम व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिये गौ-शालाओं के विकास के लिये सम्पूर्ण कार्य-योजना बनाकर प्रदेश स्तर पर क्रियान्वित करने की बात कही। श्री शर्मा ने नगर निगम को मंदिर परिसर में बॉयोगैस संयंत्र के लिये सोक-पिट बनाने के निर्देश दिये।