राज्यपाल श्रीमती पटेल अ. प्र. सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी
रीवा 30 जनवरी 2019. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल 31 जनवरी को सायं 4 बजे सिंगरौली से हेलीकाप्टर से रवाना होकर सायं 5 बजे से रीवा पहुंचेगी। वे रीवा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल एक फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। वे अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक जिला अधिकारियों, एनजीओ, रेडक्रास, सोसाइटी, टी.बी. एसोसिएशन के साथा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगी। राज्यपाल केन्द्रीय योजनाओं, मुद्रा कार्यक्रम के लाभार्थियों, स्व सहायता समूहों की भी बैठक लेंगी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल 2 फरवरी को प्रात: 9 बजे गुढ़ के सोलर पावर प्लान्ट का अवलोकन करेंगी और सीधी जिले के लिये प्रस्थित हो जायेंगी। वे सायं 5.30 बजे सीधी से रीवा के लिये प्रस्थान करेंगी तथा रीवा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। वे 3 फरवरी को पूर्वान्ह 10.45 बजे चोरहटा एयर स्ट्रिप से प्लेन से अहमदाबाद के लिये प्रस्थित हो जायेंगी।