सिंहस्थ दर्शन बस शुक्रवार से चलेगी

Simhastha-Lobo

विदेशी एवं क्षेत्रीय भाषाओं का कॉल सेन्टर भी होगा
प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुई केन्द्रीय समिति की बैठक

आगामी सिंहस्थ के किये जा रहे कार्यों को दिखाने के लिये सिंहस्थ दर्शन बसें संचालित की जायेंगी। शुक्रवार 11 मार्च से दो बस आमजन को सिंहस्थ कार्यों का अवलोकन करवायेंगी। बसें उन स्थानों तक जायेंगी, जहाँ तक एप्रोच रोड हैं। यह निर्णय आज सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक डॉ.मोहन यादव, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर सुश्री मीना जोनवाल, समिति के सदस्य तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

सिंहस्थ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के हित में विदेशी एवं क्षेत्रीय भाषाओं से सम्बन्धित प्रकोष्ठ मेला कार्यालय में गठित करने और इसको लेकर एक कॉल सेन्टर बनाने का निर्णय भी लिया गया। पुलों, सड़कों एवं भवनों की नामकरण पट्टिकाओं को विधिवत स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। सिंहस्थ के दृष्टिगत उज्जैन शहर में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपनी सामग्री की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने, सामान जप्ती और जुर्माना एवं इस सम्बन्ध में आम दुकानदारों से अपील करने का निर्णय लिया गया। इस सन्दर्भ में पुलिस और नगर निगम का दल गठित करने के निर्देश भी दिये गये।

सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को शीतल जल के साथ सामान्य पेयजल भी सुलभ कराने का निर्णय लिया गया। उज्जैन की बेगमबाग कॉलोनी के पीछे के नाले को छह फीट ऊँचा करने और उसकी मरम्मत करने के लिये भी निर्देश दिये गये। मेला क्षेत्र में धूल प्रबंधन और मच्छर उन्मूलन पर चर्चा में बताया गया कि मंगलनाथ क्षेत्र में एक विशेष पॉलीमर का छिड़काव अभी परीक्षण के तौर पर किया गया है। इससे किसी भी स्थिति में धूल नहीं उड़ेगी। मेला क्षेत्र में विशेष केमिकल छिड़काव की योजना है। मच्छर उन्मूलन के लिये भी विशेष योजना तैयार की गई है।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *