केंद्रीय सैन्य पुलिस बल (सीएपीएफएस) में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी

raj nath singh ji

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय सैन्य पुलिस बल (सीएपीएफएस) में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इनमें कांस्टेबलों के 33 प्रतिशत पद महिलाओं से भरे जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

फैसले के मुताबिक सीआरपीएफ और सीआईएसएफ में कांस्टेबल स्तर के 33 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। सीमा पर तैनात बल जैसे बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में कांस्टेबलों के 14-15 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। इनमें यह नियम तुरंत लागू हो जाएगा। यह आरक्षण क्षैतिज होगा।

महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कमेटी की छठी रिपोर्ट (सिफारिश संख्या 84) (वर्ष 2010-11) में अर्धसैनिक बलों में महिलाओं का प्रतिनिधत्व बढ़ाने के लिए कहा गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *