सभी नल-जल योजनाएँ कार्यशील रहे
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा सिंगरौली जिला योजना समिति की बैठक में निर्देश
ऊर्जा तथा जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सभी नल-जल योजनाऐं निरंतर कार्यशील रहना चाहिये। पेयजल विहीन ग्रामों में परिवहन की कार्य-योजना भी बनायी जाना चाहिये। श्री शुक्ल आज सिंगरौली में जिला योजना समिति की बैठक ले रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि सिंगरौली सूखाग्रस्त जिला है। सूखे के कारण यहाँ का भू-जल स्तर दिनों-दिन नीचे गिरता जा रहा है। ग्रामों में पेयजल सुनिश्चित करवाने के लिये बंद पडे हेण्ड-पंपों को राईजिंग पाईप लगाकर चालू करवाया जाये। उन्होंने कहा कि खराब नल-जल योजनाओं को सुधार कर उन्हें तत्काल कार्यशील करें। श्री शुक्ल ने कहा कि जहाँ पंप की आवश्यकता है, वहाँ दो हॉर्स-पॉवर का पंप लगाकर हेण्ड-पंप चालू किया जाये। बैठक में बताया गया कि जिले में 10 हजार 500 हेण्ड-पंप चल रहे हैं।
बैठक में सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक सर्वश्री रामलल्लू वैश्य, राजेन्द्र मेश्राम, कुँवर सिंह टेकाम, कमलेश्वर पटेल, श्रीमती सरस्वती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय पाठक सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
अन्य गतिविधियों की समीक्षा
श्री शुक्ल ने सीधी से सिंगरौली मार्ग को अतिशीघ्र बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह निर्माण में 25 करोड़ की जगह 50 करोड़ रूपये का काम करवाया जाये। बताया गया कि सीधी से सिंगरौली 204 किलोमीटर मार्ग में अब तक 80 किलोमीटर सड़क में टारिंग की जा चुकी है। सिंगरौली में 26 किलोमीटर और सीधी में 22 किलोमीटर सड़क का उपयोग होने लगा है। सड़क निर्माण में 58 पुलिया और 51 पुलिया पूर्ण कर ली गई है।
श्री शुक्ल ने बताया कि दीनदयाल योजना में अविद्युतीकृत ग्रामों में विद्युतीकरण के लिये 58 करोड़ रूपये का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया हैं। विद्युतीकरण के लिये अधोसंरचना निर्माण की सामग्री उपलब्ध करवायी गई है। इसमें 108 ट्रांसफार्मर लगाकर उन्हें चार्ज किया जा चुका है। श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बीपीएल कार्ड धारी उपभोक्ता के बिल 250 रूपये से अधिक न आये, इन्हें 25 यूनिट तक छूट है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा समाधान योजना में एक करोड 50 लाख रूपये की आय हुई है जबकि किसान और बीपीएल कार्ड धारी को 2 करोड़ 50 लाख रूपये की छूट दी गई है।