ग्रामीणोंजनों द्वारा ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त

rsjireewa-17-4-2016-b.-

ऊर्जा खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की पहल पर भिटवा सब माइनर के स्वीकृत होने पर ग्राम भिटवा की 125 हेक्टर पैपखरा की 500 हेक्टर, जेरूका की 100 हेक्टर, बिड़वा की 50 हेक्टर, विसार की 100 हेक्टर, तथा अटरिया की 100 हेक्टर जमीन बाणसागर के पानी से सिंचित हो सकेगी। भिटवा सब माइनर के स्वीकृत होने पर सरपंच भिटवा शेषमणि पाण्डेय, सरपंच पैपखरा सरपंच जेरूका सरपंच मैदानी,सरपंच सुभाष शर्मा सरपंच  अटरिया शाशि रेणु सिंह दिनेश दुवे तथा विनय मिश्रा आदि ने ऊर्जा  एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रति आभार प्रकट किया हैं।
भिटवा सब माइनर 1.780 कि.मी. नहर बनने से जहां एक ओर सिंचाई के रकवा में वृद्धि होगी। वही दूसरी ओर गंगहर नाला से करीब 500 हेक्टर की सिंचाई होगी। साथ ही कई तालाबों को बाणसागर के नहर के पानी से भरा जा सकेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *