आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिये लगेंगे लोक कल्याण शिविर
रीवा एक जनवरी 2019. आम जनता की समस्याओं को हल करने तथा उन्हें शासन की विकास योजनाओं को मौके पर लाभ पहुंचाने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर लोक कल्याण शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविरों की तिथियाँ तथा स्थान निर्धारित कर दिये गये हैं। इन शिविरों में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दोपहर 12 बजे से 3 बजे के मध्य आम जनता को देंगे। इसके बाद आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया जायेगा। संबंधित अनुभाग के एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक कल्याण शिविर के लिये आवश्यक प्रबंध करें। गांव में मुनादी कराकर लोक कल्याण शिविर के स्थान तथा तिथि की जानकारी दें।
कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2019 का प्रथम शिविर विकासखण्ड त्योंथर की ग्राम पंचायत ककरहा में 9 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इसमें ग्राम पंचायत रेरूआ, गाडरपुरवा, सोनौरी, बारीकला, चौराननकार, नौढ़िया तथा ककरहा शामिल रहेंगी। जनवरी माह में ही 23 जनवरी को विकासखण्ड जवा के छतैनी में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमें ग्राम पंचायत अकौरिया, घूमन, मगडार, कोटा, गेदुरहा, छतैनी, भटियाल, पनवार तथा सोहावलखुर्द शामिल रहेंगी।