एक्सीडेंटल प्राइम मीनिस्टर मध्यप्रदेश मे नही होगी रिलीज
भोपाल 28-12-18. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल पर बनीं फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के कंटेंट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति लेते हुए फिल्म से विवादास्पद कंटेंट और सीन्स हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर फिल्म का रिलीज रोकने की चेतावनी दी है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होना है। गुरूवार को ही इस नई फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। ट्रेलर पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। इसे लेकर कांग्रेस की ओर से फिल्म के निर्माता और निर्देशक को पत्र लिखा गया है। पत्र में मांग की गई है कि फिल्म का विवादास्पद कंटेंट और सीन्स हटाएं जाएं। अगर ये विवादास्पद सीन और कंटेंट नहीं हटाया गया तो फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जाएगा। फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित बताई जा रही है। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई राजनेताओं के किरदार भी दिखाए गए हैं।