निर्वाचित अभ्यर्थी को मिलेगा आईईएमएस जनरेटेड निर्वाचन प्रमाण-पत्र
नगरीय निकायों में हो रहे निर्वाचन में मतों की गणना के बाद निर्वाचन अभ्यर्थी को निर्वाचन का प्रमाण-पत्र इन्टीग्रेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) के माध्यम से जनरेट कर निर्धारित रंग के पेपर पर दिया जायेगा। अध्यक्ष नगरपालिका परिषद एवं नगर परिषद को सफेद रंग का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। इसी तरह नगरपालिका परिषद के पार्षद को पीला और नगर परिषद के पार्षद को नीले रंग का प्रमाण-पत्र ए-4 साइज में दिया जायेगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है कि मतगणना, सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा के संबंध में अधिकारियों को भली-भाँति प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में 44 नगरीय निकायों में 11 अगस्त को मतदान एवं 16 अगस्त को मतगणना होगी।
Facebook Comments