मिजल्स-रूबेला वैक्सीन है वरदान

वी सपोर्ट एमआर कैम्पेन ,आईएमए और आईएपी ने लिया संकल्प

एमआर टीकाकरण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैयारी जोरों से चल रही है । एमआर टीकाकरण की कार्यशाला में आइएमए और आईएपी रीवा के सभी सदस्यों ने भाग लिया । डॉ बसन्त अग्निहोत्री जिला टीकाकरण अधिकारी ने कार्यक्रम के विषय मे चर्चा करते हुए बताया कि  9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को  मीजल्स रूबैल्ला वैक्सीन  लगाकर बच्चों को  इन गंभीर बीमारियों के  खतरे से बचाना है । डॉ एचपी सिंह स्टेट आइएमए ने कहा कि स्वास्थ्य परामर्श एवम बीमारियों से बचाव के लिये चिकित्सक समाज के महत्वपूर्ण घटक है । जब भी कोई नया स्वास्थ्य कैम्पेन चलाया जाता है तो जागरूकता की पहली जिम्मेदारी हम चिकित्सको की ही होती है ।सामान्यतः बच्चो के माता पिता अपने पारिवारिक चिकित्सको से ही सलाह मशविरा लेकर वैक्सीनेशन के लिये सहमति जताते है चूंकि एमआर टीकाकरण बच्चो और किशोरियों के लिये वरदान हैं इसलिये हम सभी इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता के लिये कृतसंकल्पित हैं । डॉ ज्योति सिंह विभाग प्रमुख शिशु रोग जीएमएच ने कहा कि एमआर वैक्सीन के प्रयोग से मीजल्स और जन्मजात रूबेला सिंड्रोम के कारण होने वाली जन्मजात विकृतियों एवम शिशु मृत्यु दर में गिरावट आएगी । डॉ विनय कौशिक डब्लूएचओ एसएमओ ने बताया कि  जिले भर में यह वैक्सीन हाईस्कूल, मदरसा, प्ले स्कूल,बाल आश्रम,आंगनबाड़ी में आने वाले 9 माह से 15 वर्ष तक के  बच्चों को यह वैक्सीन दी जानी है । पूरे देश मे लगभग 15 करोड़ बच्चो को यह टीका लगाया जा चुका है , हमें बच्चो के अभिभावकों को वैक्सीन से होने वाले फायदे को बताना होगा। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। प्रथम चरण में हाईस्कूल स्तर के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा उसके बाद माध्यमिक,प्राथमिक स्कूल, मदरसा व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का टीकाकरण होगा। डॉ विनय कौशिक ने कहा कि मीजल्स और रूबेला वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित वैक्सीन है ,,जनजागरूकता अभियान चलाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे जिससे  बच्चों के टीकाकरण में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर सके ।
कार्यशाला के अंत मे सभी ने हस्ताक्षर संकल्प अभियान के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त की । कार्यशाला में डॉ एके तिवारी जिला सचिव आइएमए,डॉ शब्द सिंह जिला सचिव आईएपी,सहित शहर के समस्त शिशु रोग चिकित्सक एवम आइएमए रीवा के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे ।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *