उचित मूल्य दुकान से जूट के बारदाने एकत्रित करें – कलेक्टर
रीवा 03 नवम्बर 2020. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खाद्य विभाग तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों से जूट के खाली बारदाने एकत्रित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि एक बार उपयोग किये गये पुन: उपयोग के लिये उपयुक्त पुराने बारदानों का उपयोग समर्थन मूल्य में धान उपार्जन के लिये किया जायेगा। सभी उचित मूल्य दुकानों को अक्टूबर से दिसम्बर तक का खाद्यान्न जूट के बारदानों में उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण के बाद रिक्त बारदाने सभी सेल्समैन एकत्रित करें। खाद्य विभाग के अधिकारी दुकानवार बारदाने एकत्रित करके उसे वितरण के लिये उपलब्ध करायें। जिले की 801 उचित मूल्य दुकानों से 1976 गठान बारदाने एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी सहकारी समितियों को बारदाने की निर्धारित राशि का भुगतान किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहकारी समितियों द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों से खाली बारदाने सहकारिता विभाग के माध्यम से प्राप्त करे। इसके साथ-साथ प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार, वनोपज समिति, संयुक्त वन प्रबंधन समिति तथा महिला स्वसहायता समूहों से खाली बारदाने प्राप्त करने की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को दी गई है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 10 नवम्बर तक खाली बारदाने एकत्रित करके उसे अनिवार्य रूप से वितरण के लिये उपलब्ध करायें।