कलेक्टर ने किया कृषि उपज मण्डी का औचक निरीक्षण
रीवा 18 दिसम्बर 2018. कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आज कृषि उपज मंडी करहिया का औचक निरीक्षण कर धान उपार्जन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारियों को निर्देश दिये कि व्यवस्थित ढंग से धान उपार्जन संपादित करायें।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने धान बेंचने आये किसानों से मंडी में उपार्जन व्यवस्थाओं के विषय में पूँछताछ की। किसानों ने प्रशासन व विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने अधिकारियों से कहा कि किसानों से उपज की सही तौल कराते हुए उसे लें जिससे किसानों को अनावश्यक अपनी उपज के साथ रूकना न पड़े। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी हाल में उपज लेने में विलंब होने या अन्य कोई शिकायत न आये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने मंडी परिसर में उपार्जन के समय सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिला रजिस्ट्रार सहकारिता शिवम मिश्रा सहित उपार्जन से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।