मतदान करो – जय वोटर बघेली कवि सम्मेलन में दिया गया संदेश
रीवा 24 नवम्बर 2018. देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं अक्षुण्य बनाये रखने के उपक्रम में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से रीवा संभागीय मुख्यालय के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में संभाग स्तरीय बघेली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संभागीय स्वीप गतिविधि अंतरगत आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ संभाग आयुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली के प्रतिनिधि रचनाकारों ने मतदान एवं लोकतंत्र से जुड़ी अपनी बघेली कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संभाग स्तरीय बघेली कवि सम्मेलन में सतना से बघेली के सशक्त रचनाकार बाबूलाल दाहिया, सीधी से डॉ. शिवशंकर मिश्र सरस एवं धीरेन्द्र त्रिपाठी, रीवा से डॉ. अमोल बटलोही, कालिका प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. कैलाश तिवारी, रामलखन सिंह मंहगना, कमल किशोर मिश्र कमल, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, सुश्री श्रृष्टि, सिंगरौली से मैथिलीशरण शुक्ल तथा चाकघाट से सुधाकान्त बेलाला ने देर रात तक चले कवि सम्मेलन में श्रोताओं को मतदाता जागरूकता से जुड़ी व राष्ट्रप्रेम की कविताएँ सुनाई। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. मुकेश येंगल ने किया। सम्मेलन में बघेली रचनाकार डॉ. अमोल बटरोही ने “जय वोटर की’’ कविता को वसदेवा गीत के अन्दाज में प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। उल्लेखनीय है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों की श्रृखला में गत रात्रि संभाग स्तरीय बघेली कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का सफल व रोचक संचालन रामनरेश तिवारी निष्ठुर ने किया। कार्यक्रम के अंत में उप संचालक जनसम्पर्क लक्ष्मण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संभाग स्तरीय बघेली कवि सम्मेलन में कमिश्नर रीवा संभाग महेशचन्द्र चौधरी, संयुक्त कमिश्नर राकेश शुक्ल, नगर निगम आयुक्त सिंह, डीन मेडिकल कालेज डॉ. पी.सी. द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी, उप संचालक सतीश निगम, जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी, उप संचालक जनसंपर्क लक्ष्मण सिंह, डॉ. शिवप्रसन्न शुक्ला, अरूण मिश्र, जगजीवन लाल तिवारी, प्राचार्य रामानन्द पीड़िहा, विश्वात्मा खरे, सहित शिक्षा जगत से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षक, नगर के सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।