चिकित्सा सुविधा में वृद्धि के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
चिकित्सा सुविधा में वृद्धि के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के लिए बनाए जाने वाले बहुमंजिला आवासीय भवनों का किया भूमिपूजन
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों के लिए 64 आवासीय भवन बनेंगे
रीवा 05 मार्च 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा में चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। अस्पताल भवन निर्माण के साथ-साथ ओपीडी तथा चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिए धन की कोई कमी नहीं है। चिकित्सकों के लिए सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक आवासीय परिसर का निर्माण कराया जा रहा है ताकि अच्छे वातावरण में रहने से उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़े। चिकित्सकों को सुविधा देने में भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। श्री शुक्ल ने शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आठ मंजिल में बनाए जाने वाले 32 डी टाईप व 32 ई टाईप आवासीय भवनों का भूमिपूजन किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज पूरे मनोयोग से किया जा रहा है जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जटिल हृदय रोग चिकित्सा के लिए पुणे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कुशल हजेला की सेवाएं सप्ताह में दो दिन मिलेंगी जो गंभीर हृदय रोगियों के लिए वरदान साबित होंगी। रीवा को मेडिकल हब बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सभी सुविधाओं की पूर्ति कराई जा रही है। प्रस्तावित आवासीय परिसर में पार्किंग एरिया के साथ ही ग्रीन एरिया व अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाई गई है ताकि चिकित्सकों को अच्छे वातावरण में रहने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज की डॉक्टर कालोनी को भी अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त बनाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है। मऊगंज, हनुमना व रीवा में छ: हजार करोड़ रुपए से कृषि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं की वृद्धि के लिए कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिससे आने वाले समय में जिले में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएं मिलने लगेंगी।
कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा व विन्ध्य के विकास का संकल्प लिया है। चिकित्सकों के लिए सर्व सुविधायुक्त स्वच्छ व बेहतरीन आवासीय परिसर एक सौगात है। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने विकसित राष्ट्र की संकल्पना में प्रधानमंत्री जी का सहयोग करने की जन सामान्य से अपील की। इससे पूर्व कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आवासीय भवनों के निर्माण एवं साइट डेवलपमेंट कार्य के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी दी कि 32 नग डी टाईप व 32 नग ई टाईप भवनों के लिए 4 ब्लॉक बनाए जाएंगे जिसमें दो ब्लॉक डी टाईप व दो ब्लॉक ई टाईप भवनों के होंगे। प्रत्येक ब्लॉक पी प्लस आठ मंजिल का होगा। सीसी रोड सहित अन्य सुविधा एवं हरीतिमा युक्त आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम में डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, लोक निर्माण विभाग के यंत्री जीएस बघेल, संविदाकार राजेन्द्र सिंह सहित चिकित्सक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।