सेक्टर/जोनल अधिकारियों ने जानीं ई.व्ही.एम.व व्ही.व्ही.पैट की बारीकियाँ
रीवा 10 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के सिलसिले में आज सेक्टर/जोनल अधिकारियों को कलेक्ट्रेट में दो पालियों में ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से बैलेट यूनिट से सम्बद्व करने व व्ही.व्ही.पैट के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। उन्हेंने सेक्टर/जोनल अधिकारियों से कहा कि सभी लोग गहनता से मशीन संचालन के विषय में जानकारी लें क्योंकि उनके सेक्टर अंतर्गत मतदान के दौरान यदि किसी भी प्रकार की छोटी समस्या आये तो वही उसके निराकरण कराने में सक्षम हो सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रत्येक कार्यों को ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार प्रशिक्षण से जो जानकारी छूट जाती है उनका निराकरण हो जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर/जोनल अधिकारियों को ई.व्ही.एम व व्ही.व्ही.पैट के संबद्व में आने वाली त्रुटियों व उनके निराकरण के बारे में भी अवगत कराया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान, शिवांगी अग्रवाल, प्रशिक्षण प्रभारी डी.पी.सिंह, मास्टर ट्रेनर्स डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. संकठा प्रसाद शुक्ल, डॉ. सोमेश डाकवाले, फैज सिद्दीकी उपस्थित थे।